September 22, 2024

बड़ी खबर: उत्तराखंड में मिले 16 और कोरोना पाॅजिटिव, बडी संख्या में संक्रमितों सामने आने से दहशत

देहरादून। उत्तराखंड में 16 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। जिसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 146 हो गई है। वहीं इनमें से 54 मरीज ठीक हो चुके हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने आज आए 16 नए मामलों की पुष्टि की है। इनमें से तीन उत्तरकाशी,दो हरिद्वार, एक अल्मोड़ा, चार बागेश्वर, दो ऊधमिसंहनगर, तीन नैनीताल और एक देहरादून में सामने आया है। वहीं अचानक बडी संख्या में मामले सामने आने से टिहरी में बाजार बंद एवं गांव को सैनिटाइज किया गया है।

जाखणीधार ब्लॉक के ढुंग में एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से पूरे ढुंगमंदार क्षेत्र में दहशत फैल गई है। कस्बे के बाजार बंद हो गए। प्रशासन ने पूरे गांव को सैनिटाइज कराया है। ढुंगमंदार पट्टी में अभी तक बाहरी राज्यों से करीब चार सौ प्रवासी पहुंचे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com