बड़ी खबर: जनविरोधी हैं भाजपा सरकार की नीतियाँ – नेगी
टिहरी: भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ इन दिनों देश भर में नाराजगी है। सरकार की जनविरोधी नीतियों की आंच से पहाड़ भी गरमा गये हैं। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन को निजी हाथों में सौंपने, देवप्रयाग से एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी को पौड़ी शिफ्ट करने, श्राइन बोर्ड के गठन और भू अध्यादेश के सरलीकरण की लेकर टिहरी में इन दिनों भाजपा सरकार के खिलाफ भारी रोष है। सरकार की तमाम गलत निर्णयो के खिलाफ टिहरी जनपद में शव-यात्रा निकाली गई।
पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में सरकार के फैसलों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने विरोध कर सरकार की नीतियों का जनाजा निकाला। राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हिन्दोलखाल से शव-यात्रा निकाली गई जो चौरास-कीर्तिनगर, मलेथा होते हुए गाडोलिया- पिपलडाली पहुँचा। इस दौरान पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी को निजी हाथ में सौंपना सरकार की विफलता है। नेगी ने एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी की पौड़ी शिफ्ट किये जाने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि ये फैसला टिहरी और राज्य के हितों के खिलाफ है।
नेगी ने राज्य सरकार से सवाल किया कि क्या टिहरी को हमेशा छला जायेगा। कभी बांध के नाम पर तो कभी स्थापित संस्थानों को अन्यत्र शिफ्ट कर। पूर्व विधायक नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर टिहरी के हितों के खिलाफ सरकार काम करेगी तो उसे इसका खमियाज़ा भुगतना पड़ेगा।
वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने भी सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।रैली में जगदम्बा प्रसाद, विजय गुनसोला, शांति भट्ट, उत्तम नेगी, रघुवीर भंडार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।