बड़ी ख़बर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में निशंक की एंट्री से बैकफुट पर बीजेपी

g2

देहरादून। विधानसभा चुनाव को दो हफ्तों को फासला बाकी है। ऐसे में सत्ता तक पहुचंने के लिए राजनीतिक दलों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चला है। कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल पूर्व सीएम और भाजपा नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने एक प्रेस वार्ता में काग्रेस की देश भक्ति पर सवाल खड़े किये।

कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भाजपा नेता निशंक पर पलटवार करते हुए कहा कि निशंक किस मुंह से कांग्रेस को देशभक्ति का पाठ पढा रहे हैं, जबकि सीएम रहते हुए उनपर कुंभ में घोटाले का आरोप हैं। जिसके चलते 2010 में उनकी सीएम की कुर्सी चली गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसे घोटालेबाज से कांग्रेस को देशभक्ति के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी के लोग कांग्रेस को देशभक्ति का पाठ सिखाने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने प्रदेश के तीस लाख फौजियों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सीएसडी में फौजियों के कोटे में भाजपा सरकार ने कितनी कटौती की है ये आज किसी से छिपा नहीं हैं।

भाजपा नेता रमेश पोखरियाल निशंक पर सवाल दागते हुए कहा कि उन्होंने सीएम रहते प्रदेश के लिए क्या किया? कोरोना और दैवीय आपदा के समय भाजपा नेता निशंक कहां थे? उन्होंन ेआरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता वोटों की उगाही के लिए सेना की वर्दी का भी दुरूपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने से पहले निशंक को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी की निशंक के खिलाफ इस बयान से भाजपा अब प्रदेश में निशंक की एंट्री से बैकफुट में आ गई है। एक बार फिर ‘निशंक’ के कार्यकाल में हुए कुंभ घोटाले की गूंज सियासी गलियारों में तैरने लगी है।

You may have missed