September 22, 2024

बड़ी खबर -देशभर में पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हमले की निंदा

नई दिल्ली, देहरादून। पाकिस्तान में गुरु नानक की जन्मस्थली ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर सैकड़ों लोगों द्वारा हमला करने के एक दिन बाद, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि कट्टरता खतरनाक है और प्रेम ही इसका एकमात्र प्रतिकार है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “ननकाना साहिब पर हमला निंदनीय है और इसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। कट्टरता एक खतरनाक, पुराना जहर है, जो कोई सीमा नहीं जानता है। प्यार, आपसी सम्मान, समझ इसका एकमात्र ज्ञात प्रतिकार है।”

उनकी टिप्पणी गुरुद्वारे पर एक मुस्लिम भीड़ द्वारा हमला किए जाने के एक दिन बाद आई है। हमले में सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के अंदर फंस गए थे।

उधर देहरादून में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा किये गए पथराव व टिप्पणियों के विरोध में यूनाइटेड सिख फेडरेशन व समूह सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, उत्तरांचल पंजाबी महासभा व अन्य सामाजिक संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला दहन करते हुए अपना रोष प्रकट किया व पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी करते हुए मांग की कि पाकिस्तान के गुरद्वारा ननकाना साहिब पर हुए पथराव पर माफी मांगे, ननकाना साहिब सहित वहाँ मौजूद समूह गुरुद्वारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और वहाँ रह रहे सभी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करे।

इस मौके पर यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि सिख समाज ने सदैव ही सभी धर्मों का सम्मान किया है और करते रहेंगे परंतु पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।प्रदर्शन में यूनाइटेड सिख फेडरेशन के कार्यकर्ता व भारी संख्या में अन्य समाज के लोग मौजूद रहे तथा गुरद्वारा कमेटियों की तरफ से सेवा सिंह मठारू, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, बलबीर सिंह साहनी, हर मोहिंदर सिंह, गुरदीप सिंह सोहता, बलजीत सिंह सोनी, लालचंद शर्मा, भोला कोच्चर, जीएस आनंद, हरपाल सिंह सेठी, दविंदर सिंह भसीन, भजनप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com