बड़ी खबर-COVID-19: उत्तराखंड लॉकडाउन से निकलने का प्लान तैयार, जोन में बंटेगा सूबा, सीएम ने दिये संकेत
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यहां राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य में सामान्य स्थिति को बहाल करने, आर्थिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने तथा राज्य के कमजोर वर्गों की आर्थिक और खाद्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चरणवद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है।
सीएम रावत सोमवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय आए। उन्होंने इस दौरान यहां महत्वपूर्ण शासकीय पत्रावलियों का निस्तारण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश स्तर पर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। सीएम रावत ने कहा कि केंद्र सरकार से जैसे ही आगे के लिए गाइडलाइन मिलती है, उसके अनुसार कार्यवाही की जानी है। लेकिन फिलहाल प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। हमें यही सर्तकता और सावधानी बनाए रखनी है। इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के उपचार पर विशेष ध्यान देना है। इसके लिए जिलाधिकारियों से निरंतर समन्वय रखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 मार्च, 2020 को भारत सरकार द्वारा 21 दिनों के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण प्रदेश ने भी कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए एग्जिट प्लान तैयार किया जाएगा एवं प्रदेश में पाए जाने वाले मामलों के अनुसार, राज्य जोन में विभाजित किया जाएगा।