बड़ी खबरः देहरादून व ऊधमसिंह नगर में कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हडकंप, मरीजों की संख्या पहुंची 59
देहरादून। राजधानी देहरादून में एक और कोरोना पाॅजिटिव मरीज के मिलने से हडकंप मच गया है। दो दिन पहले ही राजधानी देहरादून को रेड जाॅन से हटाकर ओरेंज जाॅन घोषित किया गया था। जिसके बाद से यह उम्मीद की जा रही थी कि 4 मई के बाद दून की स्थिति सामान्य होगी, लेकिन अचानक एक और कोरोना पाॅजिटिव मिलने से शासन प्रशासन हरकत में आ गया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव यह शख्स देहरादून के चमन विहार का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति का किसी गंभीर बिमारी का इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था।
उधर राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 59 मामले हो गए हैं। ऊधमसिंह नगर में अब तक संक्रमण के आठ मामले सामने आ चुके हैं। उक्त पॉजिटिव को किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ है। अपर सचिव स्वास्थ युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। यह कोरोना पॉजिटिव बुधवार को रामपुर बॉर्डर पर पकड़ा गया था। वह महाराष्ट्र का ट्रक चालक है। जो अल्मोड़ा के कोरोना पॉजिटिव निकले युवकों को रामपुर बॉर्डर पर छोड़कर गया था। पुलिस ने उसे बिलासपुर के पास गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है।