बड़ी खबरः कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

hark singh rawat

देहरादून। भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में ईडी लगातार तेजी से कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों में ईडी ने नेताओं समेत कई आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस सिलसिले में बुधवार को कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर पर ईडी ने छापेमारी की है।

जानकारी के मुताबिक ईडी ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के 16 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी की यह छापेमारी दो मामलों में चल रही है। इसमें एक मामला फॉरेस्ट लैंड केस से जुड़ा है तो दूसरा एक और जमीन घोटले से संबंधित केस हैं। उनके खिलाफ पिछले साल अगस्त के महीने में विजलेंस विभाग ने भी कार्रवाई की थी।

बीजेपी ने किया था पार्टी से बाहर

गौरतलब है कि हरक सिंह रावत पहले बीजेपी में थे और बीजेपी सरकार में वन मत्री रहे। लेकिन साल 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें बीजेपी पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके साथ ही उनका मंत्री पद भी छीन लिया गया था।

जानकारी के अनुसार ईडी की टीम देहरादून की डिफेंस कालोनी स्थित उनके आवास पर पहुच कर छापेमारी शुरू कर चुकी है। पूर्व मंत्री रावत के करीबियों को भी ईडी ने अपने रडार पर लिया है। और उनके ठिकानों पर भी छापेमारी करके दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं।