September 22, 2024

बड़ी खबर: ईद पर घर नही जा पाए कश्मीरी छात्रों के साथ पँजाब के मुख्यमंत्री ने मनाई बकरीद

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद वहाँ कर्फ्यू लगा हुआ है,जिसके कारण देशभर चर्चाएँ हो रही हैं,ईद उल अज़हा के खुशी के मौके पर हजारों छात्र अपने घर नही जा पारहे हैं। पँजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर 80 कश्मीरी छात्रों के लिए लंच का आयोजन किया. ये वो कश्मीरी छात्र हैं जो पंजाब की अलग अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं. इनमें ज्यादातर छात्र कश्मीर में प्रतिबंध और कर्फ्यू की वजह से ईद के मौके पर अपने घर नहीं जा सके थे. इस दौरान मुख्यमंत्री खुद भी छात्रों के साथ लंच पार्टी में शरीक हुए

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस लंच के माध्यम से ये भी संदेश देने की कोशिश की कि पंजाब में पढ़ रहे कश्मीर के छात्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं और वे अपनी शिक्षा आसानी के साथ पूरी कर सकें, ये पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है।

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. हालांकि सरकार ने लोगों की सुविधाओं के लिए हर प्रकार का इंतजाम किया है लेकिन सड़कों पर लोगों को सामूहिक तौर पर जुटने की मनाही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com