बड़ी खबर- देहरादून और अल्मोड़ा में पांच और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 31
देहरादून/ अल्मोड़ा: उत्तराखंड में पांच और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इमसें एक अल्मोड़ा और चार देहरादून से हैं। ये सभी लोग दिल्ली की जमात में शामिल होकर लौटे थे। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है। पिछले तीन दिनों में प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या में आयी तेजी ने प्रशासन को भी हिलाकर रख दिया है। जिस प्रकार से प्रदेश में शुरूआती दौर में ही लाॅकडाउन शुरू किया गया था, उससे एक उम्मीद थी कि संख्या इतनी तेजी के साथ आगे नहीं पहुंचेगी
उधर डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने पांच मरीजों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की है।देहरादून में संक्रमित मरीजों को सुद्धोवाला स्थित क्वारंटीन सेंटर और दून अस्पताल में रखा गया है। प्रदेश में अब तक आए मरीजों में से पांच मरीज अपने घर ठीक होकर लौट चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1141 लोगों के सैंपलों की जांच हो चुकी है जिसमें से 31 केस पॉजिटिव आए हैं। करीब 144 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।