September 22, 2024

बड़ी खबर- देश के पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन IMF के एडवाइजरी ग्रुप में शामिल

दस्तावेज ब्यूरो। भारत के पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने एक अहम ग्रुप में शामिल किया है. IMF की एमडी क्रिस्टालिना जार्वीवा ने राजन और 11 अन्य लोगों को अपने एक्सटर्नल एडवाइजरी ग्रुप में शामिल किया है. इन लोगों का काम दुनियाभर के डेवलपमेंट और पॉलिसी के मुद्दों पर नजरिया देना है. इसके अलावा ये ग्रुप कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुईं दिक्कतों पर दी गई प्रतिक्रियाओं पर भी अपने विचार रखेगा.

जार्वीवा ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने और इसके चलते स्वास्थ्य, आर्थिक और वित्तीय सेवाओं में दिक्कतें आने से पहले ही IMF तेजी से बदलती दुनिया और उसके जटिल पॉलिसी मुद्दों से जूझ रहा था.

घुराम राजन के अलावा इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम केविन रुड, मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर क्रिस्टीन फोर्ब्स जैसे लोग शामिल हैं. 57 वर्षीय राजन तीन साल तक RBI के गवर्नर रहे हैं. सितंबर 2016 में उन्होंने RBI छोड़ दिया था. फिलहाल राजन यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में प्रोफेसर के तौर पर पढ़ा रहे हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com