बड़ी खबर- कोटा में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को लेकर ऋषिकेश पहुंचीं चार बसें, छात्र हित में उठाया गया कदम

Coronavirus-in-India

राजस्थान के कोटा में उत्तराखंड के 200 से भी ज्यादा छात्र फंसे थे। सोमवार को यूपी परिवहन निगम की चार बसे छात्रों को लेकर ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में पहुंची।यहां पुलिस प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए देहरादून, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार के छात्रों को कतार में खड़े किया। इसके बाद सभी के नाम और पते दर्ज कराए गए। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से उन्हें घर भेज दिया है।

रात तक अभी और तीन बसें आने की संभावना है। कोटा से आए लोगों ने बताया कि सभी छात्र वहां मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग के लिए गए थे। उनके परिवार के कई लोग भी लॉकडाउन के कारण उनके साथ में फंसे थे।

तहसीलदार रेखा ने बताया कि फिलहाल यहां पहुंचे सभी लोगों को उनके घर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद भेजा गया है। सभी को अभी 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है।