उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर, कई आइएएस और पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले
देहरादून। उत्तराखण्ड शासन में 13 आईएएस, 3 पीसीएस और 2 सचिवालय सेवा से जुड़े अधिकारियों के तबादले हुए हैं।
आईएएस एल एल फ़ैनई से अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वफ्फ विकास निगम को हटाया गया है। आईएएस रणवीर चौहान से कृषि और पेयजल हटाकर गन्ना, चीनी प्रबंध निदेशक उत्तराखंड सुपर फेडरेशन की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस धीराज सिंह से ग्राम्य विकास आयुक्त हटाकर कर अल्पसंख्यक कल्याण व वफ्फ विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस उदयराज से गन्ना, चीनी, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस आनंद स्वरूप से कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी हटाकर अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस विजय कुमार जोगदंडे से अपर सचिव नियोजन हटाकर अपर सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई। आईएएस रीना जोशी को एमडी परिवहन बनाया गया है। आईएएस आनंद श्रीवास्तव से एमडी परिवहन से हटाया गया है।,
आईएएस मनुज गोयल को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस सुश्री अनुराधा पाल को अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया है।
आईएएस गौरव कुमार को अपर सचिव समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस अपूर्वा पांडेय की अपर गृह की जिम्मेदारी दी गई। आईएएस अभिनव शाह से निदेशक जड़ी बूटी विकास इव शोध संस्थान गोपेश्वर हटाया गया है।
पीसीएस श्रीमती इलागिरी से अपर जिला अधिकारी पौड़ी का चार्ज हटाया गया है।
पीसीएस मोहन सिंह बरनिया को सचिव एमडीडीए बनाया गया है।
पीसीएस दिनेश प्रताप सिंह से विहित प्राधिकारी राज्य संपति विभाग हटाया गया है।
प्रदीप सिंह रावत ( सचिवालय सेवा ) से अपर सचिव राजस्व, सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी हटाई गइ है।
प्रदीप जोशी ( सचिवालय सेवा ) को अपर सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व, सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।