बड़ी खबर: सामान्य वर्ग के बच्चों को भी निःशुल्क स्कूल ड्रेस उपलब्ध करायेगी सरकारः मुख्यमंत्री
देहरदून। प्रदेश सरकार अब आठवीं कक्षा तक के सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए भी निःशुल्क स्कूल ड्रेस उपलब्ध करायेगी। अभी तक आरक्षित वर्गों के छात्र-छात्राओं व सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए स्कूल ड्रेस सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती थी।
यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रोथ सेंटरों के माध्यम से भी स्कूल ड्रेस बनाये जा सकते हैं, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये स्कूलों में शिक्षा का स्वस्थ वातावरण बना रहे, इसके लिए समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाय। शिक्षण कार्यों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रोत्साहित किया जाय। स्कूलों में बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए निगरानी तंत्र विकसित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्कृत भाषा ई-लर्निंग सीडी का भी विमोचन किया। इसके तहत कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों को संस्कृत की कविताएं याद करवाई जायेगी।