September 22, 2024

बड़ी खबर: उत्तराखंड में शराब पर लगेगा कोविड-19 टैक्स, सरकार ने दिया फैसले को अंतिम रूप

देहरादून। उत्तराखंड में शराब के दाम बढ़ सकते हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रति बोतल 20 से 30 रुपए तक कोविड-19 टैक्स लगाया जायेगा। आबकारी विभाग ने इसका प्रस्ताव भी तैयार कर दिया है। सरकार के निर्देश के बाद आबकारी विभाग की ओर से इस प्रस्ताव को तैयार किया गया है। जिसे आगामी मंत्रिमंडल की बैठक पास करवाया जायेगा। जानकारी के अनुसार स्वय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस पक्ष में है कि संकट की इस स्थिति में शराब पर कोविड-19 टैक्स वसूला जाय।

प्रदेश को आबकारी से सालान लगभग तीन हजार करोड़ से अधिक राजस्व एकत्रित होता है। कोविड-19 के तहत सरकार पर बढ़े आर्थिक बोझ की भरपाई के लिए सेस लगाने की तैयारी है। दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्य सरकारों ने भी शराब के दाम में वृद्धि की है। प्रदेश सरकार सेस लगाकर उसका इस्तेमाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम में करेगी। आबकारी विभाग के सामने बढ़ी चुनौती ये है कि सेस लगाने के बाद शराब के दाम उत्तर प्रदेश से अधिक न हो जाएं। ऐसा होने पर शराब की अवैध तस्करी बढ़ सकती है, लेकिन जिस प्रकार से लाॅकडाउन के दौरान सरकार द्वारा शराब की दुकाने खोलने की अनुमति के बाद जो स्थिति बनी उसी दिन सरकार ने इस बात पर मंथन कर दिया था कि इस समय शराब पर अतिरिक्त टैक्स वसूला जा सकता है। इससे दुकानों में जुटने वाली भीड को भी कंट्रोल किया जा सकता है और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाजा जा सकता है।

राज्य सरकार 7 मई तक लेगी फैसला

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षा में हुई बैठक में सेस लगाने को सहमति बनी है। आबकारी विभाग को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। इस बात की पुष्टी प्रमुख सचिव आबकारी आनंद बर्द्धन ने भी की है। उनके अनुसार सेस लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। प्रति बोतल कितना सेस लगेगा, इसका फैसला मंत्रिमंडल करेगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com