बड़ी खबर: उत्तराखंड प्रशासन में बड़ा फेरबदल, डाॅ खैरवाल बने UPCL के एमडी: दस्तावेज

badi kabar-1

देहरादून। उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। यहां 8 आईएएस व 5 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तबादलों में आईएएस डाॅ0 नीरज खैरवाल को जिलाधिकारी उधमसिंहनगर को बडी जिम्मेदारी दी गयी है। डाॅ खेरवाल को अपर सचिव, मुख्यमंत्री, उर्जा एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पाॅवर काॅरपोरेशन बनाया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड में 5 सीनियर पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

तबादलों की पूरी लिस्ट यहा देखें।