बड़ी खबर: खतरे में विधायक ममता राकेश की विधायकी, विस अध्यक्ष के समक्ष होगी शिकायत
देहरादून। सीधी भर्ती के पदों पर आरक्षण रोस्टर और पदोन्नतियों पर लगी रोक का मामला तूल पकडता जा रहा है। इतना ही नही उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन ने भगवानपुर विधायक ममता राकेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन का दावा है कि विधायक ममता राकेश ने पद एवं गोपनीयता की शपथ से खिलवाड कर भारतीय संविधान का मजाक बनाया है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जायेगा। एसोसिएशन ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अंग्रवाल के समक्ष बुधवार को लिखित शिकायत करने का मन बना दिया है। जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में यह आग और तेज फैल सकती है। जिसे रोकपाना सरकार के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
इसके साथ ही उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने उन पांच विधायकों के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। जिन्होंने दो दिन पूर्व एससी एसटभ् इम्प्लाइज फेडरेशन का समर्थन किया था। एसोसिएशन ने उक्त विधायकतों पर संविधानिक पद का गलत प्रयोग करने का आरोप लगाया है। वहीं एसोसिएशन ने साफ किया कि दो दिन पूर्व नगर निगम सभागार में एससी एसटी कर्मचारियों की प्रदेश दस्तरीय बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमें विधायक ममता राकेश ने शिरकत की और कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया। जिसे एसोसिएशन ने असंवैधानिक बताया।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि विधायक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है कि वे किसी वर्ग विशेष में भेद नहीं करेंगे, लेकिन वे तो खुलकर एक वर्ग विशेष के समर्थन में आ गये है। इस लिए उक्त विधायक के निलंबन के लिए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष बुधवार को लिखित शिकायत और वीडियो ग्राफी सौपी जायेगी। उधर कानून के जानकारों की माने तो अगर एसोसिएशन इस बात को साबित कर देती है कि पद और गोपनीयता का उलंघन हुआ है तो ममता राकेश के लिए आगे का सफर काफी मुश्किलभरा हो सकता है।