September 22, 2024

बड़ी खबरः सरकार ने लिया प्राइमरी स्कूल खोलने का फैसला, 21 सितम्बर से खुलेंगे स्कूल

देहरादून। प्रदेश सरकार ने 21 सितंबर से प्राथमिक विद्यालय खोलने का फैसला लिया है। साल 2020 मार्च से के बाद उत्तराखंड में यह पहला मौका होगा जब कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालय खुलने जा रहे हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 शैक्षणिक संस्थान लंबे समय तक बंद चल रहे थे। कोरोना जब काबू में आया तो 2 अगस्त से छठवीं से 12वीं तक के स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थान खोल दिए गए। लेकिन प्रदेश में प्राइमरी स्कूल बंद ही रहे।

21 सितंबर से एक से पांचवी तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे। दूसरे राज्यों में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खुल गए हैं। हालांकि छात्रों पर स्कूल आने का दबाव नहीं डाला जा रहा। जो अभिभावक स्वेच्छा से अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, भेज सकते हैं। स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल भेजने का दबाव नहीं डाल सकता। जो अभिभावक ऑनलाइन मोड में ही अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं उनकी लिए यह व्यवस्था जारी रहेगी।

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि अभी कोविड के मामले उस तरह नहीं आ रहे हैं, जैसे बीते साल मार्च से लेकर अगस्त तक आ रहे थ। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कोविड खत्म हो चुका है। ऐसे में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ही स्कूल संचालित किए जाएंगे। उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान भी हुआ है। इसलिए अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं, ऐसे में स्कूलों को ज्यादा समय तक बंद रखना न्यायोचित कदम नहीं होता।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com