बड़ी खबर: उत्तराखंड में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल‘ शिक्षामंत्री का निर्देश
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द्र पांडे से साफ कर दिया है कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार 21 सितंबर से 50 फीसदी छात्रों के साथ स्कूल खोले जा सकते है, लेकिन प्रदेश में कोरोना की महामारी को देखते हुये फिलहाल स्कूल बंद रहेंगे।
विभागीय मंत्री ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुये निर्णय लिया गया है कि फिलहाल स्कूलों में कक्षा का संचालन आॅनलाइन के माध्यम से ही किया जायेगा। विभागीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के अनुसार अभी स्कूल खोलना उचित नहीं है। बच्चों के भविष्य के साथ साथ उनके जीवन का भी ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी है। जिसे देखते हुये सचिव विद्यालयी शिक्षा को निर्देश दिये गये है कि प्रदेश के सभी स्कूलों को फिलहाल के लिए बंद रखा जाय।