बड़ी खबरः तीन दिन तक बंद रहेगा सचिवालय! ये है वजह

5ed603a7ed13e

देहरादून। देहरादून में 8 और 9 सितम्बर को इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। इसका लेकिन प्रदेश सरकार की और से लगातार तैयारियां जारी है। सीएम धामी इस समिट की तैयारियों को जायजा ले रहे है। इसके साथ ही पूरी मशीनरी तैयारियों में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस इंवेस्टर समिट का शुभारम्भ पीएम नरेन्द्र मोदी करेगे जबकि समापन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।

इंवेस्टर्स समिति को लेकर शासन ने उत्तराखण्ड सचिवालय को 8 दिसम्बर को बंद रखे जाने का फैसला लिया है। जबकि 9 और 10 दिसम्बर को शनिवार और रविवार होने के चलते छुट्टी रहेगा।