September 22, 2024

बड़ी खबरः अधीनस्थ चयन आयोग की आठ भर्ती परीक्षाओं पर लगी रोक

देहरादून। पेपर लीक प्रकरण में विवादों से धिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की फॉरेस्ट गार्ड, पटवारी, लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल समेत 4200 पदों पर होने वाली आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।

इस्तीफा देने से पहले अध्यक्ष एस० राजू ने आगामी भर्तियों की आठ परीक्षाओं पर रोक का पत्र शासन को भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा कि इन भर्तियों को कराने के लिए पिछले आठ माह से परीक्षा नियंत्रक नहीं है। जब तक शासन परीक्षा नियंत्रक तैनात नहीं करता है तब तक परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी।

दिसम्बर में परीक्षा नियंत्रक नारायण डांगी सेवानिवृत हो चुके हैं। काम चलाऊ व्यवस्था के तहत सचिव के पास परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 20 हजार पदों पर भर्तियों का लक्ष्य रखा था।

इस लक्ष्य के सापेक्ष समूह-ग के करीब 4200 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्तियां निकाली थी। सभी की आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग, ऊर्जा निगमों सहित विभिन्न विभागों की इन भर्तियों के लिए आयोग के पास परीक्षा नियंत्रक नहीं है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com