बड़ी खबरः कोरोना ड्यूटी में तैनात अधिकारी की तबीयत बिगड़ी, एयर लिफ्ट कर जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती
पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बीरोंखाल में तैनात खंड विकास अधिकारी की अचानक तबीयत खराब हो गई। हालत को बिगड़ता देख प्रशासन ने उन्हें एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी कोरोना वायरस कोविड-19 की डयूटी में तैनात है। जानकारी के अनुसार बीरोंखाल मे खंड विकास अधिकारी आशाराम पंत पिछले कई सालों से रीढ़ की हड्डी की बीमारी से ग्रसित थे। इसके बाद भी वे पूरे विकासखंड का कार्यभार संभाले हुए हैे।
कोरोना काल में भी उन्होंने छुट्टी नहीं ली, लेकिन बुधवार देर शाम को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उन्होंने इसकी सूचना जिलाधिकारी पौड़ी को दी। उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिलाधिकारी धीरज ने उत्तराखंड सरकार के हेलीकाप्टर से उन्हें जौली ग्रांट अस्पताल पंहुचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खंड विकास अधिकारी को ग्रांट अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।