September 22, 2024

बड़ी खबरः मेडिकल कॉलेजों को जल्द मिलेंगे फैकल्टी, 339 असिस्टेंट प्रोफेसरों होगी भर्ती

देहरादून। राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती जल्द शुरू होने वाली है। इन पदों के लिए उत्तराखंड चिकित्सा चयन आयोग ने 18 अगस्त से साक्षात्कार आयोजित करने का फैसला लिया है।

राज्य के श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और दून मेडिकल कॉलेज लंबे समय से फैकल्टी की कमी से जूझ रहे है। कॉलेजों के कुछ विभागों में तो अस्थाई फैकल्टी से काम चलाया जा रहा है। जबकि कई जगह स्थिति काफी खराब है। ऐसे विभागों के लिए सरकार ने 339 पदों पर भर्ती निकाली है।

आयोग ने इस संदर्भ में जारी विज्ञप्ति के बाद अब साक्षात्कार की तिथि भी घोषित कर दी है। आयोग की वेबसाइट के अनुसार 18 अगस्त से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित होने हैं।

आयोग के अध्यक्ष डॉ० डीएस रावत ने इसकी पुष्टि की है। फैकल्टी के पद भरने के बाद इन कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों के साथ इलाज को आने वाले मरीजों को भी राहत मिलेगी। राज्य में चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी बनी हुई है।

नेशनल मेडिकल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर में विभिन्न विभगाों में 30 प्रतिशत तक फैकल्टी कम है। हल्द्वानी के कई विभागों में 20 प्रतिशत पद खाली चल रहे हैं जबकि अल्मोड़ा में भी 30 प्रतिशत के करीब पद खाली चल रहे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com