September 21, 2024

बड़ी खबर: कोरोना के इस टीके को विशेषज्ञों की समिति ने किया मंजूर, जल्द उपलब्ध होगी वैक्सीन

समरजीत सिंह नेगी

नई दिल्ली/देहरादून: नए साल के आगाज के साथ ही एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर एक विशेषज्ञ समिति (सर्च एक्सपर्ट कमेटी) ने कोविशील्ड वैक्सीन पर मुहर लगा दी है। समिति ने कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। जिसके बाद अब औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) इस टीके को मंजूर करेगा। इस टीके का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) कर रहा है।

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कोविशील्ड के उत्पादन के लिए यूनाइटेड किंगडम स्थित एस्ट्रेजेनेका के साथ करार किया है। ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रेजेनेका के ये टीके यूनाइटेड किंगडंम में लगने शुरु हो गए हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी एसआईआई कोविशील्ड टीके के 5 करोड़ डोज तैयार कर चुका है। ऐसा माना जा रहा है भारत के औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) भी इस टीके को मंजूरी देने वाला है।

अन्य टीकों के बजाय सामान्य फ्रीज में रख सकते हैं इस वैक्सीन को

ऑक्सफोर्ड­ एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन को सामान्य फ्रीज में रखा जा सकता है, अन्य वैक्सीन जैसे पीफाइजर की वैक्सीन को -70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर फ्रीज करके रखना है। वहीं मॉडर्ना की वैक्सीन के लिए भी डीप फ्रीजर की आवश्यकता है।

चार से पांच करोड़ वैक्सीन का उत्पादन

ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया करीब 4-5 करोड़ खुराक का उत्पादन कर चुकी है। कंपनी ने हाल में बताया था कि उसका लक्ष्य अगले साल मार्च तक 10 करोड़ खुराक के उत्पादन का है। कंपनी का कहना है कि कोरोना के टीके का उत्पादन सरकार की ओर से आने वाली कुल मांग पर निर्भर करेगा।

इन कंपनियों ने भी किया है आवेदन

एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड के टीके के आपात उपयोग की मंजूरी के लिए 6 दिसंबर को भारत के औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) को आवेदन किया था, वहीं हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने 7 दिसंबर को आपने स्वदेश विकसित कोवैक्सीन टीके की मंजूरी के लिए अर्जी दाखिल की थी। फाइजर कंपनी ने अपने टीके को नियामक मंजूरी देने के लिए 4 दिसंबर को आवेदन किया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com