September 22, 2024

बड़ी खबर: उत्तराखंड में सामने आये तीन और कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 72

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपेार्ट के अनुसार, देहरादून, अल्मोड़ा और नैनीताल में एक-एक संक्रमित मामला सामने आया है। जिससे शासन-प्रशासन के साथ साथ आम लोगों की चिंता भी तेज हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना पाॅजिटिव के मामले में कमी आयी थी, लेकिन एक के बाद एक कोरोना पाॅजिटिव सामने आने से हर कोई हैरान है। वहीं दिल्ली से पथरी का इलाज कराकर देहरादून लौटी महिला कोरोन संक्रमित पाई गई। जिसके बाद से उक्त महिला के परिवार सहित अन्य लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।

वहीं, गुरुग्राम से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत पहुंचा युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके साथ ही देर शाम को आई रिपोर्ट में महाराष्ट्र से नैनीताल लौटा एक युवक भी संकमित पाया गया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 72 हो गई है। अभी राज्य में 24 केस एक्टिव हैं। 46 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, लेकिन जिस तेजी के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस कोविड-19 धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है वह चिंता की बात है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com