बड़ी ख़बरः प्रवर्तन सिपाहियों के दो सौ पदों पर नियुक्ति के आसार
देहरादूनः प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशख़बरी है। विभिन्न परीक्षओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए जल्द परिवहन विभाग प्रवर्तन सिपाहियों की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। इतना ही नहीं प्रदेश में प्रवर्तन दलों की संख्या में ईजाफा करने के लिए विभाग ने विभागीय ढांचे में परिवर्तन कर नए पदों का सृजन किया है। जिसका प्रस्ताव विभाग द्वारा शासन को भेजा गया है। इस प्रस्ताव को कार्मिक विभाग ने भी सहमति दे दी है। यह प्रस्ताव वित्त के पास है जहां से इसे सहमति मिलने की पूरी उम्मीद है। जिसके उपरांत इसे जल्द कैबिनेट में ला कर पारित किया जायेगा। नए ढांचे में तकरीबन दो सौ पदों के बढ़ने की संभावना है। जिससे युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने तकरीबन दस माह पूर्व परिवहन विभाग को सभी तहसीलों में प्रवर्तन दल गठित करने के निर्देश दिए थे। इस के तहत परिवहन विभाग ने प्रदेश की सभी तहसीलों में प्रवर्तन दल तैनात करने के हिसाब से सभी संभागीय और उप संभागीय कार्यालयों से प्रस्ताव आमंत्रित किए।
दरअसल, विभाग में केवल 21 प्रवर्तन दल ही सक्रिय हैं। ऐसे में विभाग को 57 नए प्रवर्तन दल बनाने हैं। एक प्रवर्तन दल में एक परिवहन कर अधिकारी के साथ ही तीन प्रवर्तन सिपाही, एक ड्राइवर और एक वाहन रखने का मानक है। चूंकि विभागीय ढांचे में इतने पद नहीं है, इसलिए ढांचे में परिवर्तन करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। इस प्रस्ताव में परिवहन कर अधिकारियों के पदों को बढ़ाने के साथ प्रवर्तन सिपाहियों की पदोन्नति के लिए नए पदों का सृजन भी शामिल किया गया।