बड़ी खबर- उत्तराखंड में कोरोना के दो नए मामले, राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या हुई 37
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को दो और लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों संक्रमित हरिद्वार जनपद के है। जबकि प्रदेश में लगातार 6 दिनों में कोरोना वायरस कोविड-19 का एक भी मामला सामने नही आया था। जिसके बाद से लग रहा था कि सरकार लाॅकडाउन की स्थिति में छूट प्रदान कर सकती है, लेकिन एक बार फिर दो नए मामले आने से शासन प्रशासन हरकत में आ गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोरोना की जांच के आंकड़े जारी किए। जिसके मुताबिक हरिद्वार जिले में 2 और लोगों में Covid-19 वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिन्हें मिलाकर अब हरिद्वार जिले में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उधर, उत्तराखंड में मरीजों का आंकड़ा छलांग मारते हुुुए 37 पर जा पहुंचा है।
उत्तराखंड कोरोना कंट्रोल रूम के आंकड़ों के मुताबिक अब देहरादून केे 18, नैनीताल में 8, उधमसिंहनगर जिले में 4 और हरिद्वार जिले में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जबकि पर्वतीय जिले अल्मोड़ा और पौड़ी जिले में एक-एक संक्रमित हैं।