बड़ी खबर : सेकुलर विचारधारा की मिशाल है यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधीः आमआदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा
दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की बागी विधायक अलका लांबा (।सां स्ंउइं) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। अलका लांबा ने इस मुलाकात को दिल्ली की जनता की मुलाकात बताया और कहा कि यूपीए चेयरपर्सन सेकुलर विचारधारा की विमशाल है।
चांदनी चैक से विधायक अलका के सोनिया से उनके आवास पर मुलाकात के बाद दिल्ली की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अलका लांबा पिछले लंबे समय से आमआदमी पार्टी से नाराज चल रही है। जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई हैं वह जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं। हालांकि उन्होंने अभी कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। मुलाकात के बाद अलका ने कहा, सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि संप्रग की प्रमुख और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की एक बड़ी नेता भी हैं। देश के मौजूदा हालात पर उनसे लंबे समय से चर्चा बाकी थी। आज मौका मिला तो उनसे हर मुद्दे पर खुलकर बात हुई।
उन्होंने कहा, राजनीति में ये विमर्श का दौर चलते रहता है और चलते रहना चाहिए। अलका की सोनिया से इस मुलाकात के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि वह जल्द ही कांग्रेस का हिस्सा बन सकती हैं। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी से पिछले कई महीनों से नाराज चल रही अलका कई मौकों पर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं की तारीफ करती नजर आईं हैं। वह पहले भी एनएसयूआई और कांग्रेस में रह चुकी हैं। इतना ही नहीं अलका लांबा ने शुरूआती दौर में आमआदमी पार्टी को खडा करने में जमीनी स्तर पर काम किया। अलका लांबा उन महिलाओं में है, जिन्होंने अपनी मेहनत और जनता के बीच रहकर एक पहचान बनायी है। दिल्ली चांदनी चैक विधानसभा के अधिकांश लोग यह मानते है कि अगर भविष्य में अलका लांबा कांग्रेस से भी चुनावी मैदान में उतरती है तो भी लोग उनके साथ खडे नजर आयेंगे। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी अलका लांबा पर खुलकर बोलने से बच रही है।