बड़ी खबर-उत्तराखंड में 5 दिन में 5 गुणा हुए मरीज, 33 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
दस्तावेज टीम। देहरादून में बुधवार को दो और कोरोना वायरस से पीडित मरीजों की पुष्टि हो गई। इससे राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33 हो गया है। राज्य में अभी तक मिले कोरोना पॉजीटिव मरीजों में से आधे से अधिक 18 मरीज अकेले देहरादून जिले में हैं। राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से सरकार की भी मुश्किल बढ़ गई है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि बुधवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में हरिद्वार जनपद के दो और सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं। इन सभी को पहले ही कोरनटाइन में रखा गया था और अब इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
जबकि देहरादून जिले में अभी तक कुल 18 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। राज्य में अभी तक 1468 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी हैं जिसमें से 33 की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। सबसे अधिक 18 मरीज देहरादून, 6 नैनीताल, चार यूएस नगर, हरिद्वार तीन जबकि पौड़ी और अल्मोडा में एक एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।