September 22, 2024

बड़ी खबर:मुख्यमंत्री से मिला उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति का प्रतिनिधि मंडल, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

देहरादून: उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात की। सीएम आवास में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि ने प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने प्रतिनिधि मंडल के कई सुझावों पर अपनी सहमति प्रदान की। प्रतिनिधि मंडल ने ऐतिहासिक नगर कोटद्वार का नाम प्रवर्तित कर कण्वनगर कोटद्वार करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कण्वाश्रम की ऐतिहासिकता पर चर्चा हुई।

वहीं मुख्यमंत्री रावत ने कोटद्वार को पर्यटन से जोड़ने, स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करने की योजना पर भी चर्चा की। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री की नीतियों का समर्थन कर प्रदेश के विकास में सहयोग करने की बात कही। इस दौरान क्षत्रिय कल्याण समिति ने पिथौरागढ़ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री के बधाई दी। वहीं इस मौके पर क्षत्रिय कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को पागड़ी पहना कर तलवार भेंट की। वार्ता के दौरन सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समिति के विभिन्न मांगों पर अपनी सैधांतिक सहमति प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार क्षत्रिय समाज के विकास के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिकार्यो के जरिये समाज में पिछडे हुए लोगों को मुख्यधारा से जोडने का कार्य किया जाना चाहिए। साथ ही सीएम रावत ने कोटद्वारा में राजाभरत की भूर्ति स्थापित करने में समिति से सहयोग करने की मांग की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डा भरत सिंह बिष्ट, बृजभूषण सिंह रावत, अतुल नेगी, धनपल सिंह रावत, समाजसेवी सुनीता बिष्ट, अक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com