BIG NEWS: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन एस० राजू ने दिया इस्तीफा
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन एस० राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा में धांधली के चलते चेयरमैन एस० राजू ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है।
एस० राजू 2016 से चेयरमैन के पद पर तैनात थे। सीएम धामी ने आयोग की भर्ती धांधली के इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। एसटीएफ ने अभी तक भर्ती धांधली में एक दर्जन से ज्यादा लोगो को हिरासत में लिया है। इस भर्ती धांधली में कई नेताओं की संलिप्तता के कयास भी लगाये जा रहे हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा 2017 से 2021 तक आयोजित परीक्षाओं में सबसे ज्यादा विवाद और गड़बड़ियों में एलटी पेपर, वन दरोगा भर्ती, ग्राम विकास अधिकारी, 2021 स्नातक स्तर की परीक्षा रही। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, सुपरवाइजर, असिस्टेंट मैनेजर, पंचायत अधिकारी, डाटा एंट्री जैसे 854 पदों वाली भर्ती सबसे ज्यादा विवादों में रही।
हालांकि, इन गड़बड़ियों वाली परीक्षाओं के विषय में मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है, मगर अभी तक आयोग से संबंधित किसी बड़े कर्मचारी या इस तरह के मामलों के मास्टरमाइंड पर शिकंजा नहीं कसा गया है।
एस० राजू 23 सितंबर 2016 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के चेयरमैन बने थे। राजू से पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन डॉ० आरबीएस रावत थे। रावत के इस्तीफा देने के बाद एस राजू को जिम्मेदारी दी गई थी।