September 22, 2024

बड़ी खबर- उत्तराखंड तीन नए कोरोना पॉजिटिव, एक साल का बच्चा और सैन्य अधिकारी भी कोरोना की चपेट में

देहरादून: उत्तराखंड में तीन नए कोरोना संक्रमितों पाए गए हैं. जिसमें दो राजधानी देहरादून और एक मामला नैनीताल से सामने आया है. उत्तराखंड में बीते रोज 186 रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 थी. जो अब बढ़कर 40 हो गई है. वहीं, 9 मरीज ठीक हो चुके हैं

जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में 1 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित हो गया है। जबकि एक महिला सैन्य अधिकारी में भी कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित की पुष्टि हुयी है। यह महिला दूसरे राज्य में ट्रेनिंग के लिए गई थी महिला अधिकारी कैंट क्षेत्र में तैनात महिला अधिकारी घर पर ही पिछले कुछ दिनों से क्वारनटाइन थी। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है। जबकि राज्य में बच्चा कोरोना संक्रमित का यह पहला मामला सामने आया है। जबकि बच्चे के पिता को भी कोरोना संक्रमण की दिक्कत है, वह पहले से ही दून मेडिकल कॉलेज में उपचार कर घर लौट चुके है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com