September 22, 2024

लॉकडाउन में PM-Kisan स्कीम के तहत मोदी सरकार ने किसानों को बांटे 17793 करोड़ रुपये, 8.89 करोड़ परिवारों को मिला फायदा

भारत सरकार ने 24 मार्च 2020 से कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. 24 मार्च 2020 से अब तक, केंद्र सरकार ने किसानों की मदद करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17,793 करोड़ रुपये जारी किए हैं. सरकार के इस कदम से लगभग 8.89 करोड़ किसान परिवारों को फायदा मिला. इस आंकड़े की घोषणा कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने ट्विटर पर जारी की है.

बता दें कि मोदी सरकार ने कोरोना संक्रमण के संकट से किसानों को उबारने के लिए उनके अकाउंट में इसी सप्ताह 2-2 हजार रुपये भेजने का फैसला किया है. सरकार ने देश के 80 लाख किसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेज दिए हैं. यह रकम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्टर्ड किसानों को भेजी थी.

पैसा न मिले तो क्या करें

अगर आपको पहले सप्ताह में पैसा न मिले तो अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. वहां से बात न बने तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें. वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर बात करें.

ऐसे चेक करें पीएम किसान निधि योजना 2020 की लिस्ट में अपना नाम 

पीएम किसान निधि योजना सूची 2020 ऑनलाइन जांचने के लिए, किसानों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-
चरण 1 – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सरकारी वेबसाइट पर क्लिक करिए
चरण 2 – मेनू बार पर, ‘किसान कोने’ पर जाएं
चरण 3 – ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें
चरण 4 – अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
चरण 5 – अंत में ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें

पीएम-किसान सम्मान योजना निधि के बारे में और विस्तार से जानने के लिए www.yojanagyan.in पर क्लिक करें.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com