November 24, 2024

टिहरी में कांग्रेस को बड़ा झटका, जिला पंचायत सदस्य आप में हुए शामिल

WhatsApp Image 2020 12 19 at 18.45.34

देहरादून/टिहरी: टिहरी जनपद में कांग्रेस का सक्रिय युवा चेहरा जिला पंचायत सदस्य व जिला नियोजन समिति टिहरी के सदस्य अमेन्द्र बिष्ट ने विधिवत् आम आदमी पार्टी की टोपी पहन ली है। अमेन्द्र बिष्ट के इस दाव से कयास लगाया जा सकता है कि वे विधानसभा चुनाव- 2022 में धनोल्टी विधानसभा से प्रत्याशी होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के रिश्तेदार डाक्टर विरेन्द्र सिंह रावत की धनोल्टी विधानसभा से अघोषित दावेदारी व कथित हरी झण्डी के बाद अमेन्द्र क्षुब्ध नजर आ रहे थे और कुछ समय से उपयुक्त विकल्प की तलाश में थे।

ज्ञात हो कि अमेन्द्र बिष्ट लगातार दो बार से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए, इस बार जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भाजपा की चूक के कारण राजनीतिक समीकरण ऐसे बने कि उन्हे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। छात्र राजनीति से शुरू हुआ सफर पत्रकारिता से होकर क्षेत्रीय राजनीति तक पहुंच चुका है, अमेन्द्र बेहतर समझ-बूझ व जनसम्पर्क में निपुण टिहरी के सबसे सक्रिय जिला पंचायत सदस्यों में से है, उम्मीद कर सकते है कि वो जनप्रतिनिधित्व के क्षेत्र में बेहतर नजीर प्रस्तुत करेगें।

आपको बता दें की आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है और पार्टी को प्रदेश में मजबूत करने के प्रयास निरंतर कर रही है। उत्तराखंड दौरे में पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के तौर पर स्थापित करने को लेकर ऐलान कर चुके हैं और लगातार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की नीतियों में सवाल खड़े करते हैं।