November 24, 2024

गढ़वाल सांसद तीरथ का बड़ा बयान, भ्रष्टाचार में शामिल जनप्रतिनिधियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती!

Screenshot 2022 11 14 00 39 52 65 f9ee0578fe1cc94de7482bd41accb329 696x363 1

देहरादून। गढ़वाल सांसद और पूर्व सीएम तीरथ सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनों ही दोषी है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में अधिकारियों को तो दंडित किया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे शामिल जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई नहीं होती।

पूर्व सीएम तीरथ का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में तीरथ कह रहे है कि आज बहुत जगह बताते है, कहीं भी हो कुछ भी बिना प्रतिशत के नहीं होता।

मैं मुख्यमंत्री भी रहा, आज भी अहम पद पर हूं। लेकिन मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि जब हम उत्तर प्रदेश से अलग हुए तो कमीशनखोरी छोड़कर जीरो पर जाना चाहिए था। लेकिन दुर्भाग्य क्या हुआ कि जब यूपी में 20 प्रतिशत कमीशन चल रहा था तो जलनिगम, जल संस्थान, सड़क और फलाना, फलाना…. में दो प्रतिशत, पांच प्रतिशत, 20 प्रतिशत से घटकर जीरो होना चाहिए था। लेकिन यूपी में 20 प्रतिशत था तो हम 20 प्रतिशत से शुरू हुए।

मैं बार-बार कहता हूं कि हममें कोई एक व्यक्ति इसके लिए दोषी नहीं है। यह मानसिकता हैं यह मेरा प्रदेश है। मेरा परिवार है। यह भाव जब तक नहीं आएगा तब तक ठीक नहीं हो सकता है।