November 24, 2024

CBI इतिहास की सबसे बड़ी बरामदगी, 1 करोड़ रिश्वत लेते हुए रेलवे अधिकारी को पकड़ा

CBI arrests IG DSP and 6 other policemen for custodial killing 2

नई दिल्ली/देहरादून: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे के एक अति वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान समेत तीन लोगों को एक करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया है।

आरोप है कि एक प्राइवेट कंपनी को बड़े पैमाने पर रेलवे में ठेके दिए जाने के बदले रिश्वत की यह रकम दी जा रही थी। सीबीआई का दावा है कि रिश्वत की रकम बरामद भी हो गई है जो सीबीआई के इतिहास में अब तक की बड़ी बरामदगी में से एक है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे के नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में बड़े पैमाने पर ठेके दिए जाने को लेकर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी सांठगांठ कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के देहरादून स्थित एक कथित घर पर रिश्वत देते हुए एक शख्स को हिरासत में लिया गया। जो शख्स हिरासत में लिया गया उससे पूछताछ के आधार पर सीबीआई ने महेंद्र सिंह चौहान समेत दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया।