बिहार: सम्राट चौधरी पर बीजेपी ने जताया भरोसा, पार्टी की ओर से बनाए गए बिहार के प्रदेश अध्यक्ष, 2024 के पहले बड़ा दांव
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को बिहार में पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मिली है. गुरुवार को इसकी घोषणा की गई कि सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष होंगे. इसके पहले संजय जायसवाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. आज पत्र जारी कर इसके बारे में पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है. संजय जायसवाल का कार्यकाल पिछले साल नवंबर में ही समाप्त हो गया था.
कुशवाहा समाज से आते हैं सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री थे. इसके पहले वह आरजेडी और जेडीयू में भी रह चुके हैं. वह कुशवाहा समाज से आते हैं. बिहार में कुशवाहा समुदाय की आबादी करीब आठ फीसद है. सम्राट चौधरी साल 2014 में आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे. पार्टी में शामिल होते ही उन्हें एमएलसी बनाया गया था और फिर मंत्री.
सम्राट चौधरी को विरासत में मिली है राजनीति
आरजेडी के शासनकाल में 1999 में भी वह मंत्री रह चुके हैं. सबसे कम उम्र में राज्य सरकार में मंत्री बनने की ख्याति प्राप्त है. 2000 और 2010 में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे. 2018 में वह बीजेपी में शामिल हुए थे. 1968 में जन्म हुआ था. राजनीति विरासत में मिली. पिता शकुनी चौधरी भी छह बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं.
2024 से पहले बीजेपी का बड़ा दांव
बता दें कि 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. चुनाव में करीब एक साल का वक्त है लेकिन ऐसा लग रहा है कि धीरे-धीरे तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि संजय जायसवाल का कार्यकाल तो पूरा हो चुका था और इसके बाद यह बदलाव हुआ है, लेकिन अब सम्राट चौधरी को 2024 के पहले इस जिम्मेदारी को देकर बीजेपी ने यह बड़ा दांव खेला है.