September 23, 2024

बिहार निकाय चुनाव: वोटों की गिनती जारी, कौन हारा-कौन जीता?

बिहार में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के वोटों की गिनती हो रही है. बुधवार को बिहार के 17 नगर निगम सहित 68 निकायों के लिए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से हो रही है. दूसरे चरण में 1665 पदों के लिए 11127 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज होगा. दूसरे चरण में 14 वार्ड पार्षद पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. अभी वार्ड पार्षदों के वोट गिने जा रहे हैं, इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पदों के वोट गिने जाएंगे.

सीता साहू आगे लेकिन मिल रही है कड़ी टक्कर

पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए सीता साहू आगे चल रही है. सीता साहू और मजहबी के बीच में कांटे की टक्कर चल रही है. बीजेपी समर्थित सीता साहू को अब तक 13530 तथा मजहबी को 10502 मत मिले हैं. सीता साहू यहां 3028 वोटों से आगे हैं

देवरानी ने जेठानी को हराया

पटना नगर निगम के वार्ड 38 से आशीष सिन्हा और वार्ड 47 से सतीश गुप्ता, वार्ड 21 से श्वेता रंजन की जीत हुई है. वह 3470 वोटों से जीती हैं. उन्होंने अपनी जेठानी को हराया है.वहीं बिहार शरीफ नगर निगम में वार्ड संख्या एक से पूर्व मेयर वीणा कुमारी, वार्ड दो से संतोष पासवान की मां आशा देवी, वार्ड नंबर 20 से नेहा शर्मा की जीत हुई है.

दूसरे चरण में 57.17 फीसदी मतदान

बिहार में निकाय चुनाव में बुधवार को दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान हुआ. मतदान के दौरान नालंदा और छपरा से हिंसक झड़प की खबर सामने आई. बिहार के दूसरे चरण में 57,17 फीसदी मतदान हुआ सबसे ज्यादा खगड़िया में 68.39% जबकि सबसे कम पटना में मतदान हुआ. पटना में महज 39.17% प्रतिशत वोटिंग हुई. पहली बार इस चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए लोगों ने सीधे मतदान किया. राजधानी पटना में लगभग 17 लाख वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

दाव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा

बिहार में निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहा है. इसके बाद भी अलग-अलग दलों के राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर है. आरा, सासाराम, समस्तीपुर, कटिहार, बेगूसराय, बेतिया, गया, मुजफ्फरपुर में माननीयों के परिवार के लोग मैदान में है. वहीं पटना में बीजेपी की प्रतिष्ठा दाव पर है.

पटना बीजेपी का गढ़

पटना को बीजेपी का गठ कहा जाता है. यहां के चारो विधानसभा और दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. निर्वतमान मेयर सीता साहू भी बीजेपी समर्थित है. सीता साहू एकबार बीजेपी के समर्थन से मैदान में है. उनको पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्नी डॉ मजहबीं से कड़ी टक्कर मिल रही है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com