September 22, 2024

पूर्व CM जीतन राम मांझी की मांग- बिहारियों को 15 दिन के लिए दे दें कश्मीर, सुधार नहीं दिया तो कहिएगा

जम्मू-कश्मीर में यूपी-बिहार के मजदूरों को निशाना बना रहे आतंकियों को बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी  ने चेतावनी दी है. मांझी ने ट्वीट कर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से कहा है कि वे कश्मीर की जिम्मेदारी बिहार के लोगों को दे दें और वे लोग 15 दिनों में वहां के हालात सुधार कर दिखाएंगे. बता दें कि आतंकियों के हमले में एक सप्ताह के अंदर अपने दो साथियों की मौत देख चुके बिहार के सभी मजदूर अब घाटी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. दस अक्टूबर को भागलपुर के वीरेंद्र पासवान और शनिवार को बांका जिले के अरविंद कुमार साह की हत्या के बाद डर बढ़ गया है.

आतंकियों द्वारा हो रही बाहरी लोगों की ‘टारगेट किलिंग’ पर मांझी ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. बता दें कि कश्मीर में बिहार के लोगों पर हुए हमलों पर सीएम नीतीश कुमार ने भी चिंता जताई थी. उन्होंने प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात भी की थी. इसके अलावा मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी.

पूर्व सीएम मांझी ने लिखा, ‘कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रही हैं जिससे मन व्यथित है. अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से आग्रह है, कश्मीर को सुधारने की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा.’

मजदूरों को निशाना बना रहे हैं आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सेना के एंटी-टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते जा रहे हैं. रविवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या कर दी. मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है. इससे पहले शनिवार को भी आतंकियों ने पुलवामा और श्रीनगर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार को निशाना बनाया गया था. वहीं, पुलवामा में यूपी निवासी सगीर अहमद की हत्या की गई थी.

बीते 24 घंटे में कश्मीर घाटी में बाहरी लोगों पर हुआ यह तीसरा आतंकी हमला था. इससे पहले बिहार के ही एक स्ट्रीट वेंडर और यूपी के एक कारपेंटर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ये दोनों हमले शनिवार की शाम को किए गए थे. इस महीने अब तक 11 नागरिकों को आतंकवादी निशाना बना चुके हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में रह रहे बाहरी लोगों की लिस्ट बनाना शुरू कर दिया है ताकि उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके. इन हमलों के बाद पूरे कश्मीर में ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खासतौर पर ऐसे इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है, जहां गैर-कश्मीरी लोगों की संख्या ज्यादा है.

यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपोह इलाके में रविवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने ली है. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे बयान में लिबरेशन फ्रंट ने कहा है कि यह हमला हिंदुत्ववादी ताकतों की ओर से मुस्लिमों को लिंच किए जाने के जवाब में है. लिबरेशन फ्रंट ने कहा कि बीते एक साल में बिहार में ही 200 मुस्लिमों को लिंच करके मारा गया है. यही नहीं इस दहशतगर्द संगठन ने जम्मू-कश्मीर से बाहर के लोगों को लौट जाने की धमकी दी है. यूएलएफ के प्रवक्ता उमर वानी ने कहा, ‘हम पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि बाहरी लोग हमारी धरती से चले जाएं, वरना उन्हें अंजाम भुगतना होगा. निर्दोष नागरिकों पर भारतीय फोर्सेज की ओर से किए गए हमलों के जवाब में ये अटैक किए गए हैं.’


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com