बिहार विधानसभा तारीखों का ऐलान, 28 अक्‍टूबर से 3 चरण में होंगे चुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

1174d790-3063-48a4-a47b-6fbc1562f3db

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्‍य चुनाव आयोग सुनील अरोरा ने बताया कि 243 सदस्यीय विधानसभा में 3 चरणों में मतदान होंगे, जिसमें पहले चरण की शुरुआत 28 अक्‍टूबर से शुरू होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे।

मुख्‍य चुनाव आयोग सुनील अरोरा ने बताया कि 71 सीटों पर पहला चरण 16 जिलों में होगा, जिसमें 31 हजार वोटिंग बूथ बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 94 सीटों पर दूसरे चरण में 17 जिले में चुनाव किए जाएंगे, जिसमें 42 हजार वोटिंग बूथ होंगे। वहीं 78 सीटों पर तीसरे चरण में 15 जिले में 33.5 हजार वोटिंग बूथ बनाकर चुनाव कराए जाएंगे।

पहला फेज

71 सीटों के लिए (16 जिले) 31 000 पोलिंग सेंटर

नोटिफिकेशन – 1 अक्टूबर

नामांकन की तारीख – 8 अक्टूबर

नाम वापसी की तारीख- 12 अक्टूबर

मतदान की तारीख- 28 अक्टूबर

दूसरा फेज

94 सीट (17 जिले) 42000 पोलिंग स्टेशन

नोटिफिकेशन – 9 अक्टूबर

नामांकन की तारीख – 16 अक्टूबर

नाम वापसी की तारीख – 19 अक्टूबर

मतदान की तारीख – 3 नवम्बर

तीसरे फेज

78 सीट (15 जिले) 33.5000पोलिंग स्टेशन

नोटिफिकेशन – 13 अक्टूबर

नामांकन की तारीख

नाम वापसी की तारीख- 23 अक्टूबर

मतदान की तारीख- 7 नवम्बर

मतगणना – 10 नवम्बर

चुनाव आयोग ने बनाए ये नियम:

मुख्‍य चुनाव आयोग सुनील अरोरा ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में 243 सीटों में से 38 को एससी और 2 को एसटी के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके साथ ही वोट डालने के समय को भी बढ़ा दिया गया है, इस बार वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जबकि पहले सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होती थी।

नामांकन में सिर्फ 2 लोग जाएंगे

रोड शो में सिर्फ 5 गाड़‍ियां होंगी

आनलाइन जमा होंगे सिक्‍योरिटी डिपॉजिट

वोटिंग का समय एक घंटे बढ़ाया गया

7 लाख हैंड सैनेटाइजर्स, 46 लाख मास्‍क और 6 लाख पीपीई किट का होगा प्रयोग

6.7 लाख यूनिट फेस-शील्ड्स, 23 लाख (जोड़े) हाथ के दस्ताने की व्यवस्था

मतदाताओं के लिए विशेष रूप से 7.2 करोड़ एकल-उपयोग वाले दस्ताने की व्यवस्था

राजनीतिक दलों की मांग के जवाब में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया का पालन करने के लिए दिशानिर्देशों का एक सेट जारी किया। चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए 7 लाख हैंड सैनेटाइजर्स, 46 लाख मास्‍क और 6 लाख पीपीई किट का प्रयोग किया जाएगा।

सोशल डिस्‍टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा और सभी को मतदान केंद्रों पर मास्क पहनना होगा। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि उच्च तापमान वाले लोगों को मतदान प्रक्रिया के अंतिम एक घंटे में मतदान करना होगा और एक बूथ पर एक हजार से ज्‍यादा मतदाता नहीं होंगे।

बता दें कि बिहार में 29 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्‍म हो रहा है। कोरोना के कारण दुनिया के करीब 70 देशों में चुनावों में टाला गया है।