September 22, 2024

बिहार चुनाव 2020- तेजस्वी ने मां राबड़ी के पैर छूकर नीतीश के खिलाफ किया जंग का ऐलान

बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है, राज्य में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव ने आज अपना नामांकन पर्चा भरा। नामांकन दाखिल करने के लिए घर से निकलने से पहले तेजस्वी ने मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेजप्रताप यादव से आशीर्वाद लिया। तेजस्वी यादव 2015 का चुनाव राघोपुर से जीतकर महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे।

इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को समस्‍तीपुर की हसनपुर सीट से पर्चा भरा था। उनके साथ मुख्‍यमंत्री पद के लिए महागठबंधन के उम्‍मीदवार तेजस्‍वी यादव भी मौजूद थे।

राजद नेता ने राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले  तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि वैसे तो हम राघोपुर से नामांकन भरने जा रहे हैं, लेकिन नीतीश जी नालंदा की किसी सीट से नामांकन करें तो वह भी वहां से नामांकन करेंगे। 

तेजस्वी ने कहा है कि 2015 में जेडीयू के साथ हमारा गठबंधन था और हमलोगों ने नीतीश को सीएम बनाने के लिए वादा किया था। जो हमने पूरा करके दिखाया और उनको सीएम बना दिए। इस बार हम वादा कर रहे हैं कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट की बैठक में दस लाख युवाओं को रोजगार देंगे ये मेरा वादा है। 

आपको बता दें कि नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है। इसके अलावा नीतीश कुमार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ते हैं, वह लगातार बिहार विधानपरिषद के सदस्य (एमएलसी) चुने जाते रहे हैं और फिलहाल भी एमएलसी हैं। 

साथ ही पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो राज्य के 10 लाख युवाओं को स्थाई रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि राघोपुर की जनता ने हमेशा हम लोगों का साथ दिया। राघोपुर की जनता हमें एक बार फिर जीताने का काम करेगी. हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में पहला हस्ताक्षर 10 लाख नौजवानों को स्थायी रोजगार देने के लिए होगा। उन्होंने कि सामान काम सामान वेतन की जो मांग नियोजित शिक्षकों लंबे समय कर रही है उनको मैं वादा करता हूं कि हमारी सरकार बनते ही हम उनकी मांगे पूरी करेंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com