September 22, 2024

बिहार में 6 सितंबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा

बिहार में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है. नीतीश सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब प्रदेश में 6 सितंबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इससे पहले 16 अगस्त तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई गई थी.

बिहार में कोरोना के एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 461 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 72 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 31 हजार से अधिक है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. हालांकि, लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है.

नीतीश सरकार ने कोरोना के कहर के मद्देनजर कई तरह की पाबंदियां जारी रखी हैं. रात 10 से सुबह 5 बचे तक का नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. दुकानों और बाजारों को समय और बाकी नियमों के हिसाब से आवश्यक प्रतिबंधों के अधीन संचालित करने की इजाजत दी जाएगी. प्रदेश में शॉपिंग मॉल, धर्म स्थल अभी नहीं खुलेंगे.

रेस्त्रां को सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी. सरकारी- निजी दफ्तर में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी को आने की इजाजत होगी. इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी. दुकानों को जिला प्रशासन की ओर से जारी रोस्टर के मुताबिक खोलने की इजाजच होगी. कंट्रक्शन से जुड़ी सभी गतिविधि चालू रहेंगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com