क्या खतरे में है नीतीश सरकार! VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने तेजस्वी को बताया छोटा भाई, कहा- मेरे दम पर बची है कुर्सी, बीजेपी से पूछी औकात
बिहार में एनडीए सरकार में शामिल बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच जारी तनातनी के बीच VIP पार्टी के सुप्रीमो और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी की औकात पूछते हुए बागी तेवर दिखाए हैं. मुकेश सहनी ने कहा है कि सरकार किसी के बाप की नहीं है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश सहनी ने बीजेपी के खिलाफ तल्ख़ तेवर दिखाते हुए कहा कि बीजेपी के टॉप लीडर को मैं जवाब दूंगा. बिहार में डे वन से मेरे दम पर नीतीश की सरकार बनी है. बीजेपी वाले ये देख लें कि यूपी में योगी की सरकार आएगी कि नहीं. वहीं उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताया है. मुकेश सहनी के बागी तेवरों को देखते हुए बिहार में एनडीए सरकार के संकट में आने की अटकलों को बल मिला है. वहीं सहनी के बागी तेवरों को देखते हुए बिहार में एनडीए सरकार पर संकट के सवाल खड़े हो गए हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो सहनी गठबंधन तोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं.
गठबंधन तोड़ने को तैयार सहनी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार की देर शाम पटना स्थित सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में मुकेश सहनी ने बीजेपी सांसद अजय निषाद को ऐरा गैरा नेता बताते हुए सहनी ने कहा कि मैंने छोड़ दिया, इसलिए अजय निषाद मुजफ्फरपुर से जीतकर सांसद बने. बीजेपी वालों को ऐसे नेताओं को बंद कर के रखना चाहिए. बीजेपी वाले परदे के पीछे से किसी से नहीं बुलवाएं. अगर बीजेपी को बोलना है तो सामने से आये. अगर उसे गठबंधन तोड़ना है तो तोड़ ले. मुझे किसी की परवाह नहीं है. मैंने कहा है कि यूपी में चुनाव लडूंगा तो मैं पक्का लडूंगा.
मुकेश सहनी ने कहा कि उन्हें मंत्री पद जाने का डर नहीं सता रहा है. बीजेपी की रणनीति से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बीजेपी वाले ये देख लें कि यूपी में वापस योगी की सरकार आ रही है कि नहीं आ रही है. मुझे बिहार में मंत्री की कुर्सी से कोई लेना देना नहीं है.
मेरे दम पर बनी है नीतीश की सरकार
मुकेश सहनी ने बीजेपी को औकात दिखाते हुए कहा कि डे वन से मेरे सहयोग से बिहार में सरकार चल रही है. मेरे दम पर सरकार बनी है. हमको किसी की परवाह नहीं है. अगर मैं समर्थन पत्र नहीं देता तो बिहार में नीतीश कुमार की सरकार नहीं बनती. सरकार किसी के बाबू जी का नहीं है. हमको कौन उंगली कर सकता है. किसी की औकात है. किसी की हैसियत है.
विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को बताया अपना छोटा भाई
वहीं वीआईपी प्रमुख और राज्य सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना छोटा भाई बताया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई थे, हैं और आगे भी रहेंगे. इसको लेकर किसी को अगर गलतफहमी हो गई है, तो वह उसे दूर कर ले. उन्होंने यह भी कहा कि हमलोग लालू प्रसाद को मानने वाले लोग हैं. जिस दिन आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और हमारी विचारधारा एक होगी, उस दिन हमलोग एक साथ मिलकर राजनीति करेंगे. वहीं, उन्होंने शराबबंदी कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन किया है. दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी उनकी बात हुई हुई है.
गौरतबल है कि 2020 में तेजस्वी यादव ने जब मनमाफिक सीटें नहीं दी थी तो महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेस से मुकेश सहनी उठकर निकल गए थे. उस समय मुकेश सहनी ने आरोप लगाया था कि एक अतिपिछड़ा नेता की पीठ पर खंजर भोंका गया. इसके बाद मुकेश सहनी एनडीए के गठबंधन में गए और बिहार में नीतीश सरकार बनाई.