तेजप्रताप ने तोड़ी शब्दों की मर्यादा, मंत्री जीवेश मिश्रा के लिए किया अपशब्दों का प्रयोग, रामसूरत राय को बताया जोकर
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है. मंत्री जीवेश मिश्रा को अपशब्द कहते हुए जोकर बताया है. तेजप्रताप ने मंत्री जीवेश मिश्रा के लिए उस शब्द का प्रयोग किया है. जिस शब्द का प्रयोग उनके पिता ने कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास के लिए किया था.
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया है- जीवेश मिश्रा तो खुद बहुत बड़ा जोकर, दिव्यांग पॉलिटिशियन है. जीवेश मिश्रा सुबाहु और रामसूरतराय मारीचि है. राम और लक्ष्मण करेंगे इन दोनों राक्षसों का वध. 15 लाख नौजवानों के अकॉउंट में देने का झूठा वादा करने वाले चले हैं. सत्य और नैतिकता का पाठ सिखाने. वाह रे सुबाहु और मारीचि
दरअसल तेजप्रताप यादव ने एनडीए की सहयोगी पार्टी वीआईपी के चीफ मुकेश सहनी को अपना छोटा भाई बताया था और कहा था कि उनकी रोज उनसे बात होती है. तेजप्रताप यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कह दिया कि जीतन राम मांझी, मुकेश शहनी और उपेंद्र कुशवाहा चार दिनों के अंदर राजद में शामिल होंगे. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार से भी आरेजडी के साथ आने की अपील की थी, और कहा था कि वो साथ आएं आरजेडी इसके लिए तैयार है.
BJP नेताओं का पलटवार
इसके बाद बीजेपी के नेता और मंत्री जीवेश मिश्रा और रामसूरत राय ने तेजप्रताप पर निशाना साधा था और तेजप्रताप यादव के सरकार गिराने के दावे पर कहा कि सबसे बड़े पलटू राम तेजप्रताप यादव हैं. सुबह बोलते हैं और शाम में पलट जाते है. जगदानंद सिंह के बारे में भी वे बोलकर खुद पलट जाते थे. वही मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि यह सरकार 5 साल चलने वाली है. बिना तिलक फलदान के तेजप्रताप यादव सिंदूरदान करना चाहते हैं.
PM के लिए भी अमर्यादित शब्दों का किया था प्रयोग
बिहार सरकार के मंत्री के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने वाले तेजप्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था. तेजप्रताप ने ट्वीट कर बजट के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. तेजप्रताप ने ट्वीट किया था, बजट का तो रहने हीं दिजीए, ये आदमी चाय भी कतई घटिया बनाता होगा! पक्का. इस ट्विट के जरिए तेज प्रताप ने न सिर्फ बजट को बेकार करार दिया है, बल्कि तेजप्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व में चाय बेचने के उनके काम से जोड़ दिया.