September 22, 2024

बायोटेक शोकेस पोर्टल उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा- बीते 8 सालों में भारत की इकोनॉमी 8 गुना बढ़ गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक शोकेस पोर्टल का उद्घाटन किया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा- ”बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो भारत के बायोटेक सेक्टर के ग्रोथ का प्रतिबिंब है। बीते 8 साल में भारत की इकोनॉमी 8 गुना बढ़ गई है। 10 अरब डॉलर से 80 अरब डॉलर तक हम पहुंच चुके हैं।

‘बायोटेक स्टार्टअप्स में निवेश करने वालों की संख्या 9 गुना बढ़ी’ 

पीएम ने कहा- ‘बीते वर्षों में हमने अटल इनोवेशन मिशन, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जो भी कदम उठाए हैं, उनका भी लाभ बायोटेक सेक्टर को मिला है। स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत के बाद हमारे बायोटेक स्टार्टअप्स में निवेश करने वालों की संख्या में 9 गुना की वृद्धि हुई है।”

पीएम ने कहा- ”हाल में ही हमने पेट्रोल में इथेनॉल की 10 प्रतिशत ब्लेंडिंग का टारगेट हासिल किया है। भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग का टारगेट भी 2030 से 5 साल कम करके 2025 कर लिया है। ये सारे प्रयास बायोटेक के क्षेत्र में रोजगार के भी नए अवसर बनाएंगे।”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com