September 22, 2024

गढ़वाल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया हिमपुत्र स्व० एच०एन०बहुगुणा का जन्मदिवस

श्रीनगर (गढ़वाल)। हिमालय पुत्र के नाम से विख्यात स्व० हेमवती नन्दन बहुगुणा का जन्मदिवस हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में बिड़ला परिसर के एसीएल सभागार में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह प्रशासनिक भवन स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा नौटियाल, प्रति कुलपति प्रो० आर०सी० भट्ट, कुलसचिव डॉ० अजय कुमार खंडूड़ी समेत विश्वविद्यालय परिवार के विभिन्न सदस्यों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

पुष्पांजलि कार्यक्रम के उपरांत एसीएल सभागार में कुलपति ने दीपप्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एनएसएस की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हेमवती नन्दन बहुगुणा के जीवनी पर आधारित चलचित्र की प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर उन्होंने स्व० हेमवती नन्दन बहुगुणा की पहाड़ के छोटे गांव से विश्व विख्यात होने की यात्रा का परिचय देते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि ही थी कि उन्होंने राजनीतिक जीवन को हमेशा समाजहित में समर्पित किया, उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊँ विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों की स्थापना उनका लक्ष्य था। उनके प्रयास हमेशा पर्वतीय विकास के लिए रहे, जिसका लाभ आज हमें मिल रहा है।

वहीं प्रति कुलपति प्रो० भट्ट ने उनके जीवन की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पर्वतीय विकास के लिए उनका अभूतपूर्व योगदान अतुलनीय है।
कार्यक्रम का अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कुलसचिव डॉ० अजय कुमार खंडूड़ी ने बहुगुणा के संस्मरणों से उनके योगदान से परिचय करवाया और उनके पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० महावीर सिंह नेगी ने स्व० हेमवती नंदन बहुगुणा के राजनीतिक, सामाजिक, पारिवारिक जीवन पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

अंत मे मुख्य नियन्ता प्रो बी पी नैथानी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिथियों,शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं को धन्यवाद अर्पित किया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आशुतोष गुप्त ने किया तथा कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी, शिक्षा,खेल, पत्रकारिता विभाग समेत सेकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक प्रो दीपक कुमार, प्रो वाई पी रेवानी, प्रो एम के सिंह, प्रो हिमांशु बौड़ाई, प्रो रमा मैखुरी, डॉ जे पी भट्ट, डॉ कपिल पँवार, डॉ नागेन्द्र रावत, डॉ प्रशांत कण्डारी, डॉ कमाल अहमद , डॉ राकेश नेगी आदि मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com