BJP काटने वाली नहीं, उसे वोट दें मुसलमान: ओम प्रकाश राजभर
यूपी सरकार में रहते हुए लगातार बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले सुभासपा अध्यक्ष प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के मंगलवार को दोपहर बाद सुर बदले बदले से नज़र आए। एक कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी की खूब तारीफें कीं। मुसलमानों से कहा कि बीजेपी कोई ‘कटाऊं’ (काटने वाला) नहीं है। अधिकारों के लिए सामने आकर भाजपा को वोट करें।
ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को प्रेस क्लब में भारतीय अल्पसंख्यक महासभा द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम में यह बातें कही। राजभर के इस बदले सुर को विधानमंडल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बातचीत से जोड़कर देखा जा रहा है। यह बयान बताने के लिए काफी हैं कि मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद ओम प्रकाश ने भाजपा के साथ अच्छे रिश्ते का संकेत दिया। राजभर ने कहा कि आजादी के समय सरकारी नौकरियों में 38 फीसदी मुस्लिम थे, जो अब एक फीसदी रह गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं में मुसलमानों को पूरा लाभ दिया जा रहा है।
योगी से मिले राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजीपुर कार्यक्रम से संबंधित होर्डिंग जो वाराणसी और लखनऊ में लगे हैं उनके फोटो तक दिखाए। उन्होंने होर्डिंग में प्रधानमंत्री की फोटो नीचे होने पर आपत्ति दर्ज की। मुख्यमंत्री ने राजभर की बातें ध्यान से सुनीं और सबका यथोचित जवाब भी दिया। अंत में यह बातचीत बयानबाजी बंद करने के संकेतों के बीच समाप्त हुई। बातचीत के दौरान नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना लगातार बने रहे। इस बाबत पूछे जाने पर ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की बात स्वीकारी।
राजभर ने मुख्यमंत्री को बताई अपनी शिकायतें
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को शिकायतें और समस्याएं मुख्यमंत्री को बतानी ही चाहिए। उनकी ये पहल स्वागत योग्य है लेकिन एक हिदायत भी दूंगा कि उन्होंने जो सरकार और संगठन के बारे में कड़वे बोल बोले हैं। उन्हें अतीत समझकर भूल जाएं। मंत्रिमडल के वरिष्ठ सदस्य होने के कारण सरकार की मर्यादा का पालन करें और संयमित रहें।