September 22, 2024

भाजपा उम्मीदवार सविता कपूर ने अपना पर्चा किया दाखिल

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को देहरादून कैंट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर ने अपना नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता विकास कार्यों पर वोट देगी और उनकी जीत सुनिश्चित करेंगी।

सविता कपूर दिवंगत भाजपा नेता हरबंस कपूर की धर्मपत्नी है जिनका बीते साल 13 दिसंबर को निधन हो गया था। हरबंस कपूर 8 बार यानी 40 सालों से विधायक रहे। इस बार कैंट विधानसभा सीट से कपूर के बेटे अमित कपूर समेत बीजेपी की ओर से कई दावेदार टिकट की कतार में थे। लेकिन हाईकमान ने हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को कैंट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया।

सविता कैंट विधानसभा से बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का दावा कर रही हैं। कैंट विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सविता कपूर ने कहा कि उनके दिवंगत पति हरबंस कपूर ने अपने विधायक काल में कई विकासकारी कार्य कैंट क्षेत्र में किए. उन्होंने जनता की समस्या को प्राथमिकता में रखा। ऐसे में वो विकास कार्यों से ही जीत हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि चुनौती पहले भी नहीं थी और आगे नहीं रहेगी। उन्हें अपने क्षेत्र की जनता पर पूरा विश्वास है, जो हर तरह के समीकरण को दरकिनार कर 40 सालों की तरह इस बार भी भारी बहुमत से बीजेपी को कैंट विधानसभा से


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com