भाजपा ने काटे 10 विधायकों के टिकट, अभी रुद्रपुर से ठुकराल और टिहरी से धन सिंह के भाग्य का फैसला होना बाकी
देहरादून। भाजपा ने कांग्रेेस से एक कदम आगे बढ़ते हुए उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए 59 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। टिकट के ऐलान के बाद भाजपा में जहां टिकट मिलने वाले उम्मीदवारों के समर्थकों में उल्लास है वहीं जिन्हें टिकट ना मिल पाया उनके समर्थकों के बीच मायूसी है। कहीं-कहीं से टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं ने निर्दलीय चुनाव में जाने का मन बना लिया है। वहीं अभी तक 11 सीटों पर टिकटों का ऐलान होना बाकी है।
इन विधायकों का कटा टिकट
भाजपा ने गुरूवार को उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसमें 10 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे गये हैं। इनमें यमकेश्वर से विधायक ़ऋतु खण्डूडी का नाम शामिल हैं। ऋतु खण्डूड़ी भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। अल्मोड़ा से विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह, द्वाराहाट से महेश नेगी, खानपुर से प्रणव चेम्पियन, थराली से मुन्नी देवी, कर्णप्रयाग से सुरेंद्र सिंह नेगी, यमकेश्वर से ऋतु खण्डूड़ी, पौड़ी से मुकेश कोहली, गंगोलीहाट से मीना गंगोला, कपकोट से बलवंत भौर्याल, और काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा आदि के टिकट काटे गये है। हालांकि पार्टी ने 10 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे जाने की बात कहीं है लेकिन इनमें खानपुर से कुंवर प्रणव चैम्पियन की पत्नी को टिकट दिया गया है जबकि काशीपुर से हरभजन चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिया गया है।
ग्यारह सीटों पर फंसा है पेंच
भाजपा ने अभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। जिन सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है वे है -1. केदारनाथ 2. टिहरी 3 डोईवाला 4. झरबेड़ा 5. पिरान कलियर 6. कोटद्वार 7. रानीखेत 8.जागेश्वर 9. लालकुआं 10. हलद्वानी 11. रुद्रपुर शामिल हैं।
कोटद्वार में हरक सिंह रावत भाजपा विधायक रहे उन्हें अब पार्टी से निष्कासन कर दिया हैं। वहीं रुद्रपुर में राजकुमार ठुकराल विधायक हैं। डोईवाला में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र विधायक रहे, लेकिन चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है। टिहरी से धन सिंह नेगी भाजपा से विधायक हैं।