नगर पालिका चुनावों में बीजेपी को मिले 29% वोट
निकाय चुनाव परिणाम में बीजेपी की जीत हर जगह छाई रही। मीडिया की सुर्खियों में भी बीजेपी ही बीजेपी रही। चुनाव परिणाम का एक दूसरा पहलू भी है कि प्रदेश के 16 बड़े जिलों में से 14 में भले ही बीजेपी ने मेयर का चुनाव जीता हो लेकिन टू-टियर शहरों में ये आंकड़ा कुछ और ही है। दूसरे दर्जे के शहरों में हुए नगर पालिका परिषद चुनावों में बीजेपी को सिर्फ 35 फीसदी सीटों पर जीत मिली है।
बीजेपी का वोट प्रतिशत महज 28.6 ही है। यहां इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन्हीं शहरों में बीजेपी को 42 फीसदी वोट मिले थे। विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी का वोट प्रतिशत इन शहरों में लगभग लोकसभा चुनाव के समान ही रहा था अगर इन आंकड़ों का विश्लेषण किया जाए तो कह सकते हैं कि बीजेपी के लिए ये जरूर एक चिंता की वजह हो सकती है। सत्ताधारी पार्टी के विरोधियों के लिए उत्तर प्रदेश से इस लिहाज से जरूर थोड़ी अच्छी खबर आ रही है।