September 22, 2024

‘कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दिए गए गैरजिम्मेदाराना बयानों पर चिंतन करे विपक्ष’, बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया  ने सोमवार को AIIMS के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया. इस दौरान नड्डा ने कहा, ‘बहुत कम समय में वैक्सीनेशन का आंकड़ा देश में 84 करोड़ पार कर गया है.’ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन में अपना योगदान देने वाले लोगों का धन्यावाद किया और बधाई दी.

नड्डा ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीनेशन में दुनिया का रिकॉर्ड टूटा. इस दिन 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई. इसके लिए सभी लोगों को बधाई देता हूं. बहुत कम समय में 84 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा हुआ है.’

जेपी नड्डा ने विपक्ष पर बोला हमला

उन्होंने कहा, ‘जिस दिन 2.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ, उस दिन विपक्ष की चुप्पी और इसके साथ सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा पिछले एक साल में वैक्सीनेशन पर दिए गए गैरजिम्मेदाराना और हास्यास्पद बयानों पर इन राजनीतिक दलों को आत्मचिंतन करना चाहिए.’ नड्डा ने आगे कहा, ‘जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने घोषित किया था कि 18 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों के लिए फ्री वैक्सीनेशन अभियान चलेगा. उसी दिन मैंने ये चर्चा भी की थी कि ये दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज चलने वाला वैक्सीनेशन अभियान होगा. मुझे खुशी है कि टीकाकरण अभियान में सभी ने अपना योगदान दिया है.’

‘नड्डा की वैक्सीनेशन सेंटर की यह दूसरी विजिट’

उन्होंने कहा, ‘आज मुझे AIIMS के वैक्सीनेशन सेंटर पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. ये मेरी इस वैक्सीनेशन सेंटर की दूसरी विजिट है. 21 जून को मैं राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर गया था और उस दिन वहां भी हमने वैक्सीनेशन प्रोग्राम का ऑब्जर्वेशन किया था.’ वहीं, बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में 37,78,296 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है, जिसके बाद कोविड वैक्सीनेशन कवरेज भारत में अब 80 करोड़ (80,56,68,144) हो गया है. इस उपलब्धि को 79,78,302 वैक्सीनेशन सेशन के जरिये हासिल किया गया है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com